सुरभि न्यूज़ (निखिल कौसल) सैंज। प्रदेश सरकार ग्रामीण रूटों पर बस के परमिट प्रदान कर रही हैं ताकि युवाओं को घर द्वार पर ही स्वरोजगार मिल सके। यह बात बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने सपांगनी कंढा सड़क मार्ग पर बस सेवा को हरी झंडी दिखाने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। गांव-गांव में सड़के, बिजली ,पानी तथा तमाम मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश सरकार हर गांव व सड़क मार्ग पर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रति संवेदनशील है। सुरेंद्र शौरी ने कहा की पहाड़ी क्षेत्रों में जहां परिवहन सुविधा बनाए रखना एक गंभीर चुनौती है परंतु इसके बावजूद भी परिवहन निगम के कर्मियों का इन क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था के नियमित संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कोरोना कार्यकाल में भी निगम के कर्मचारियों की सेवा सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई युवा परिवहन विभाग में ग्रामीण रूट प्राप्त करना चाहता है तो उस रूट पर प्राथमिकता दी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने पंचायत में उठाओ सिंचाई योजना के लिए विधायक प्राथमिकता में डालने का भी आश्वासन दिया। विधायक ने अजय पाल देवता बिहाली के सराय भवन के लिए तीन लाख रुपए, तथा देवता अठारा पेड़े के सराय के लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर बंजार भाजपा के अध्यक्ष बलदेव मंहत, उपाध्यक्ष शेर सिंह नेगी, तलाड़ा पंचायत के प्रधान मोहर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
2021-08-20