निरमंड की बागीपुल-ठारला खस्ता हालत सड़क मार्ग के कारण बागवानों को झेलनी पड़ी है परेशानी 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़(सी आर शर्मा) आनी। लोक निर्माण मण्डल निरमंड  के अन्तर्गत बागीपुल -ठारला सड़क की दयनीय स्तिथि से इन दिनों बागवान बेहद परेशानी झेल रहे हैं । बता दें कि करीब 11 किमी बागीपुल -ठारला सड़क क़ो लोनिवि द्वारा  छः  वर्ष पूर्व पक्का करने के लिए ठेकेदार द्वारा काम भी शुरू किया गया था। जिसे संबंधित ठेकेदार ने करीब नौ किमी तक सड़क क़ो पक्का भी किया था। लेकिन उसके बाद इस सड़क की हालात अब बद से बदतर हो गई है। सड़क  पूरी तरह से गड्ढ़ों में तबदील हो चुकी है। आलम यह  है कि सेब सीजन के मद्देनजर क्षेत्र के सैंकड़ों बागवान इस सड़क मार्ग से मंडियों तक सही सलामत अपना सेब नहीं बागीपुल से ठारला मुख्य सड़क मार्ग में काफी लंबे समय से आज तक सड़क मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे और सड़क के किनारे झाड़िसे  लदी हुई नजर आती है।
जिसकी सुध लोक निर्माण विभाग ने आज तक नही  ली। वहीं क्षेत्र के पूर्व प्रधान देवी सिंह ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और स्थानीय विधायक को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और विधायक को क्षेत्र से भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बागीपुल से ठारला सड़क मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं और सड़क के आसपास झाड़ियां ही नजर आती है। ऐसे में खस्ताहाल सड़क किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कलोटी से ठारला 2 किलोमीटर तक पिछले 3 सालों से टायरिंग का काम अभी तक ठप पड़ा है। जिसे लोगों को सेब सीजन के दौरान बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा रहा है। सड़क की हालत बेहद खस्ता है। उन्होंने विभाग को चेताया कि अगर इस सड़क मार्ग की जल्द सुध नहीं ली गई तो बागबानों की  मजबूरन सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। वहीं स्थानीय निवासी व वाहन चालक सोहन लाल, रमेश , लीला दत्त, अंकु, बिट्टू, गोविंद, मोहर सिंह ठाकुर, नंत राम, टेलू राम, तथा उप प्रधान ग्राम पंचायत चायल ओम प्रकाश ठाकुर ने भी बागीपुल से ठारला सड़क की खस्ताहालत को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है। वहीं इस बारे  में लोनिवि मण्डल निरमण्ड के एक्सईन निरमंड राजेश शर्मा का कहना है कि सड़क क़ो जल्द दुरुस्त किया जाएगा । ठेकेदार क़ो जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *