खेगसू सब्जी  मंडी में पेयजल के लिए हाहाकार

Listen to this article

 सुरभि न्यूज़ आनी। आनी उपमण्डल में लुहरी के साथ लगती खेगसू सब्जी मंडी में बीते 3 दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। फलस्वरूप खेगसू सब्जी मंडी व आसपास के करीब 1000 से ज्यादा आढ़तियों, मजदूरों, लदानियों, होटल वालों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।खेगसू सब्जी मंडी के आढ़ती महेंद्र ठाकुर ने बताया कि पेयजल आपूर्ति ठप्प होने से होटल वालों को खाना बनाने में भी या तो मिनरल वाटर का प्रयोग करने पर मजबूर होना पड़ रहा है, या कई किलोमीटर दूर से प्राकृतिक स्रोतों से बरसात के कारण मटमैला पानी लाकर उसे छानकर प्रयोग में लाना पड़ रहा है। महेंद्र ठाकुर का कहना है कि यही आलम आढ़तियों, लदानियों और मजदूरों का भी है। खेगसू फल एवं सब्जी मंडी आढ़ती असोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण ठाकुर ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को जलशक्ति विभाग के आनी मण्डल के अधिशासी अभियंता व एसडीओ के संज्ञान में लाया है, जिन्होंने इसे जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *