नई राहें, नई मंजिलें योजना के तहत विकसित होगी लग घाटी-गोविंद ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू की लग घाटी को सैलानियों के लिए मुख्य गंतव्य के तौर पर विकसित किया जाएगा। वह आज घाटी के कंडौण में 7.37 करोड़ रुपये लागत की तीन जलापूर्ति योजनाओं के शिलान्यास के लिए भूमि पूजन की रस्म को पुरा करने के उपरांत जनसभा में बोल रहे थे। उन्होनंे कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने लग घाटी को पहले ही नई राहें, नई मंजिलें योजना में शामिल किया है और इसके लिए धनराशि भी जारी कर दी है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने पर घाटी में पेयजल की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी और अनेक गांव लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि जिला में जल जीवन मिशन के तहत 75 प्रतिशत घरों में नल में जल की सुविधा प्रदान कर दी गई है और अगले वर्ष जुलाई माह तक शत-प्रतिशत घरों में यह सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2012 में सीआरएफ के तहत 14 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी और इससे शीशा-माटी से कडौण सडक का काम शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि शिल्पधानी-भूभू जोत सुरंग हर हालत में बननी चाहिए, प्रदेश सरकार इसके लिए पुरजोर प्रयास कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस जोत का निर्माण भाजपा की सरकार हर हालत में करेगी। इसकी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है और मुख्यमंत्री निजी तौर पर इसके निर्माण में रूचि ले रहे हैं। उन्होंने कहा इस सुरंग के निर्माण से मण्डी जिला के जोगेन्द्रनगर के लिए लगभग 65 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। साथ ही घाटी में पर्यटन को चार चांद लगेंगे। गोविंद ठाकुर ने कहा कि उन्होंने खडीपंत, डुग्गीलघ, पीज के लिए सड़कों के निर्माण करवाए हैं और आज ये स्थल पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो रहे हैं। उन्हांेंने कहा कि ऑन लाइन शिक्षा को प्रभावी ढंग से प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने के लिए डिजिटल साथी योजना आरंभ की गई है जिसके तहत लोग गरीब बच्चों को मोबाईल दान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 7000 से अधिक मोबाईल लोगों ने दान किए हैं और स्कूलों में अध्यापकों से गरीब बच्चों की सूचि मांगी हैं जिन्हें ये मोबाईल प्रदान किए जा सकें ताकि कोरोना के बीच गरीब बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो। उन्होंने समाज के संभ्रात व्यक्तियों से मोबाईल दान करने को आग्रह किया है। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने इस अवसर पर घाटी के विभिन्न गांवों में हुए विकास तथा गांवों की विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इससे पूर्व, मण्डलाध्यक्ष ठाकुर चंद ने स्वागत किया और साढ़े तीन सालों के दौरान हुए विकास की चर्चा की। विधायक सुरेंद शौरी, जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन, महामंत्री अखिलेश कपूर, एफसीआई के नामित सदस्य अमित सूद, राष्ट्रीय जनजाति मोर्चा के सदस्य युवराज बोध, एपीएमसी के अध्यक्ष अमर ठाकुर, एपीएमसी के सलाहकार रमेश शर्मा, मण्डल महामंत्री जगदीश ठाकुर, जिला महिला भाजपा अध्यक्ष मनीषा सूद, महामंत्री श्रवण ठाकुर, बिमला, आदित्य गौतम, चमन ठाकुर के अलावा पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि व भाजपा के जिला व मण्डल पदाधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *