आनी के कराना में श्रीमदभागवत कथा का श्रवण कर निहाल हो रहे भक्तजन

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ आनी। विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत कराना के गांव कराना स्थित स्थित आराध्य देवता शमश्री महादेव के पावन सानिध्य में भक्त मगन चन्द शर्मा द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कर भक्तजन खूब निहाल हो रहे हैं।यहां व्यासपीठ पर विराजमान व्यास आचार्य कथावाचक जितेंद्र शास्त्री ने भक्तों को  भागवत कथा का श्रवण कराते हुए बताया कि भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।उन्होंने बताया कि जहां अन्य युगों में धर्म, लाभ व मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, वहीं कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा कल्पवृक्ष के समान है जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। भागवत पुराण हिन्दुओं के अट्ठारह पुराणों में से एक है। भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्रीमद्भागवत मोक्ष दायिनी है। इसके श्रवण से परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई और कलियुग में आज भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिलते हैं। श्रीमदभागवत कथा सुनने से प्राणी को मुक्ति प्राप्त होती है । व्यास आचार्य  जितेंद्र शास्त्री ने कहा कि सत्संग व कथा के माध्यम से मनुष्य भगवान की शरण में पहुंचता है.जबकि मनुष्य इस संसार में आकर मोहमाया के चक्कर में पड़  हुआ है। इसीलिए मनुष्य को समय निकालकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए।  बच्चों को संस्कारवान बनाकर सत्संग कथा के लिए प्रेरित करें।उन्होंने कहा कि कलियुग में भागवत साक्षात श्रीहरि का रूप है। पावन हृदय से इसका स्मरण मात्र करने पर करोड़ों पुण्यों का फल प्राप्त हो जाता है।इस मौके पर भजन मंडली द्धारा प्रस्तृत मधुर भंजनों को सुन भक्त निहाल हो गए। कार्यक्रम में भक्त मगन चन्द शर्मा, भोवन देव शर्मा, जन्मदेव शर्मा, प्रेम चन्द शर्मा, सीमा शर्मा, डोला राम शर्मा, दुर्गा चन्द शर्मा, नीरज शर्मा, लाल चन्द शर्मा, सुषमा शर्मा, सुनीता शर्मा व सीमा शर्मा सहित अन्य कई भक्तगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *