आनी कस्बे में बरसों बाद नगर पंचायत आनी ने सातों वार्डों में शुरू की सफाई

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ आनी। आखिर बरसों के इंतज़ार के बाद बुधवार एक सितंबर से नगर पंचायत आनी में सफाई व्यवस्था शुरू हो गयी है। अब आनी कस्बे में यहां वहां लगे गन्दगी के ढेरों  और उनसे फैलती बदबू से कस्बे वासियों को छुटकारा मिल जाएगा। नगर पंचायत आनी की अध्यक्ष सरसा देवी ने बताया कि जिस पार्टी को सफाई का वार्षिक टेंडर दिया गया था उन्होंने बुधवार से नगर पँचायत आनी के सातों वार्डों में सफाई का कार्य शुरू कर दिया है।

सरसा देवी ने बताया कि हालांकि आज पहला दिन होने के कारण सफाई कर्मचारियो को कस्बे को समझने में एक दो दिन परेशानी होगी, लेकिन उसके बाद  कस्बे के सातों वार्डों के हर घर से कूड़ा इकट्ठा किया जाएगा, कस्बे के रास्तों, गलियों और नालियों की सफाई की जाएगी, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और रखरखाव किया जाएगा, कस्बे की सड़कों में झाड़ू मारना, रास्तों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों से झाड़ियों को हटाने के साथ साथ कस्बे में मरे हुए किसी भी प्रकार के आवारा पशु को ठिकाने लगाने का काम इसी पार्टी द्वारा किया जाएगा । नगर पंचायत अध्यक्ष सरसा देवी ने बताया कि कस्बे की पूरी सफाई के बदले कस्बे के हर परिवार से 50 रुपये और व्यापारिक संस्थानों,दुकानों और कार्यालयों से 100 रुपये और सब्जी वालों, ढाबे और होटल एवं रेस्टॉरेंट और बड़ी दुकानों, शोरूम आदि से 200 रुपये मासिक सफाई शुल्क वसूला जाएगा। साथ ही उन्होंने चेताया है कि कस्बे में यदि किसी ने  यहां वहां कचरा फेंका तो उससे 500 से 5000 रुपये तक का जुर्माना भी वसूला जाएगा। वहीं आनी कस्बे में सफाई व्यवस्था शुरू होने पर कस्बे के कीरत राम, भारत भूषण, प्रियम, विकास आदि लोगों का कहना है कि उम्मीद है कि नगर पँचायत बन जाने से अब कस्बे में सफाई व्यवस्था बरकरार रहेगी, साथ ही उन्होंने आशा जताई है कि जल्द ही आनी कस्बे की अंधेरी गलियों को भी रोशन करने के लिए स्ट्रीट लाइट लगवा दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *