सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 32 में प्रदत्ता शक्तियों का प्रयोग करते हुए विकास खंड निरमंड के तहत ग्राम पंचायत दुराह, विकास खंड बंजार की ग्राम पंचायत चकुरठा तथा विकास खंड कुल्लू की ग्राम पंचायत न्यूल, जरी, बंदरोल, मौहल,शुरड़ व तलपीणी के उप निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रों को सर्वसाधारण के सूचनार्थ अधिसूचना जारी है। अधिसूचना के अनुसार विकास खंड निरमंड के तहत ग्राम पंचायत दुराह के वार्ड नम्बर 1- दुराह, वार्ड नम्बर-4-मालथा के लिए लिए राप्रापा दुराह में मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 2-कलोग के लिए राप्रापा कलोग , वार्ड नम्बर-3 डवारघ के लिए राप्रापा डवारघ तथा वार्ड नम्बर-5 शरठी के लिए राप्रापा शरठी में मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार बंजार विकास ख्ंाड के अंतर्गत ग्राम पंचोयत चकुरठा के वार्ड नत्बर-4 चकुरठा के लिए राप्रापा चकुरठा जबकि विकास खंड कुल्लू के तहत ग्राम पंचायत न्यूल के वार्ड नम्बर-4 चकुरठा के लिए राप्रापा चकुरठा,ग्राम पंचायत न्यूल के वार्ड नम्बर1- छवारा के लिए राप्रापा छवारा, वार्ड नम्बर-3 सुजैहणी-1 के लिए राप्रापा सुजैहणी, ग्राम पंचायत जरी के वार्ड नम्बर 5 जरी-2 के लिए पंचायत घर जरी, ग्राम पंचायत बंदरोल के वार्ड नम्बर 6-ब्यास्र-1 , वार्ड नम्बर-7 ब्यास्र-2 के लिए राप्रापा ब्यास्र, ग्राम पंचायत मौहल के वार्ड 6-झिड़ी के लिए पटवारखाना मौहल, ग्राम पंचायत शुरड़ के वार्ड नम्बर-1 शुरड़-1, वार्ड नम्बर-2 शुरड़-2 के लिए एचपीएमसी तेगूबेहड़ तथा ग्राम पंचायत तलपीणी के तहत वार्ड नम्बर-5 रशोली बेहड़ के लिए राप्रापा कलोन पधर को मतदान केन्द्र बनाया गया है। ये सभी वार्ड सामान्य श्रेणी में आते हैं।
2021-09-09