सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी केन्द्र स्थल बरोट में चौहार घाटी की तेरह तथा छोटा भंगाल घाटी की साथ पंचायतों के लोगों की बेहतर सुविधा के लिए तत्कालीन स्वास्थय एवं परिवार कल्याण, राजस्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने 2 नवम्बर 1986 प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र खोला गया था। दोनों घाटियों के समस्त लोगों की जोरदार मांग पर तत्कालीन स्वास्थय मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने ही इसका दर्ज़ा बढ़ा कर सामूदायिक स्वास्थय केन्द्र स्थापित किया था। सामूदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट में दूर दराज दोनों घाटियों के लोगों के लिए स्वस्थ्य सुबिधा की पर्याप्त सुभिध उपलब्ध नहीं हो रही है जिससे लोगों में भरी रोष ब्यापत है।
सामूदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड आज तक सरकार उपलब्ध नहीं करवा सकी और न ही यहाँ प्रयाप्त मात्रा में रोगी बिस्तर स्थापित किए गए है। बरोट पंचायत के गाँव तरवाण के निवासी व जिला भाजपा के पूर्व महासचिव काहन सिंह ने बताया कि यहाँ पर प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र बरोट को स्थापित करने के लिए पास वाले बरोट पंचायत के गाँव थूजी के कई परिवारों ने अपनी भूमि दान बतौर भी दे रखी है। गाँव थूजी वासियों द्वारा यह दान की गई वह भूमि प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र के लिए प्रयाप्त थी मगर अब इस सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट के लिए अपने भवन बनाने के लिए भूमि की कमी खल रही है। काहन सिंह ने बताया कि भूमि की समस्या को लेकर चौहार घाटी के लोगों का एक शिष्टमंडल गत सप्ताह शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मिला। उस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें विश्वास दिलवाया कि इसके बारे में स्वास्थय विभाग के उच्चाधिकारियों से बैठक कर गहराई से विचार विमर्श किया जाएगा | काहन सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अवगत करवाया कि कि सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के आसपास पंजाब राज्य बिजली बोर्ड की काफी सारी भूमि है जो कि बिल्कुल बेकार पड़ी हुई है। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट के अपने भवन बनाने के लिए पंजाब राज्य बिजली बोर्ड के उच्चाधिकारियों के साथ भूमि प्रदान करने के लिए बात करें ताकि इसके भवन बन जाने से दोनों घाटियों के लोगों के लिए बेहतर स्वस्थ्य सुविधा मिल सके।