सुरभि न्यूज़(सी आर शर्मा) आनी।-उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आनी खण्ड की ग्राम पंचायत बैहना के बैहना गांव का दौरा किया और बैहना स्थित अराध्या देवता वैहनी महादेव के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।इस दौरान मंदिर कमेटी ने उन्हें सुफला भेंट कर उनका स्वागत किया।इस मौके पर स्थानीय पँचायत के प्रधान विनोद ठाकुर ने उनका टोपी व मफकर पहनाकर भव्य स्वागत किया।विनोद ठाकुर ने उपायुक्त महोदय को पँचायत की समस्याओं से भी अवगत करवाया.जिसमें पेयजल की समस्या सहित अन्य कई समस्याएं शामिल थीं।उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सभी समस्याओं को जल्द सुलझाने का भरोसा दिलाया।इस मौके पर उपायुक्त के साथ परियोजना अधिकारी डीआरडीए सुरजीत सिंह तथा वीडियो भुवनेश कुमार चड्डा सहित अन्य कई अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
2021-09-11