सुरभि न्यूज़ रामपुर बुशहर। हिमाचल प्रदेश के रामपुर वन वृत्त के तहत वनरक्षक भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा पीईटी 24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गोविंद बल्लभ पंत मेमोरियल कॉलेज मैदान रामपुर में आयोजित की जाएगी । इस बात की जानकारी देते हुए रामपुर वन वृत्त के मुख्य अरण्यपाल अजीत ठाकुर ने बताया कि वनरक्षक के 23 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिस के लिए कुल 6187 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से 5886 आवेदन जांच के बाद सही पाए गए । उन्होंने कहा इन सभी योग्य उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं और अभ्यार्थी वन विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। विभाग द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड अलग से नहीं भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं वे निर्धारित तिथि को रामपुर कॉलेज मैदान आकर शारीरिक दक्षता परीक्षा देंगे।
2021-09-11