क्या रहेगा जिला में स्वच्छता जागृति यात्रा का स्वरूप, बता रहे हैं आशुतोष गर्ग

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू।   देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ यानि आजादी का अमृत महोत्सव पर देश व प्रदेश के साथ समूचे कुल्लू जिला में अनेक कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है। बहरहाल ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाले गतिविधियों पर नजर डालें तो गत 15 सितम्बर को स्वच्छता रथ यात्रा का शुभारंभ उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने उनके कार्यालय परिसर से किया। स्वच्छता के प्रति जागरूकता तथा स्वच्छता क्रियाकलापों को खण्ड अथवा ग्राम पंचायत स्तर तक किया जाएगा। स्वच्छता रथ यात्रा के संबंध में उपायुक्त आशुतोष ने बताया कि स्वच्छता जागृति के कार्यक्रम 15 सितम्बर से 22 अक्तूबर, 2021 तक एक-एक दिन सभी ग्राम पंचायतों में किए जाएंगे। 17 सितम्बर को सार्वजनिक स्थलों, कचरे के निस्तांतरण के लिए सोख व कम्पोस्ट गड्ढ़ों का निर्माण, प्लास्टिक कचरे को एकत्र करना तथा डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण के कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत के लोग श्रमदान करेंगे। ग्राम पंचायत द्वारा 20 सितम्बर को सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध संबंधी प्रस्ताव पास किया जाएगा तथा 31 दिसम्बर 2021 तक पंचायत को बाह्य शौच मुक्त प्लस बनाने के लिए हर प्रकार के प्रयास किए जाएंगे। आगामी दो अक्तूबर को जिला, खण्ड व पंचायत स्तर पर स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जाएगा और इसी दिन जिला, खण्ड व पंचायत को ओडीएफ प्लस घोषित किया जाएगा। इस कार्य को सफल बनाने के लिए एक-एक नागरिक के सहयोग की अपील की गई है। 23 सितम्बर से 25 सितम्बर तक स्वच्छता संवाद के कार्यक्रम किए जाएंगे। कुल्लू जिला में यह कार्यक्रम 24 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा जहां पंचायती राज संस्थानों जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के समस्त प्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता पर संबंधित मंत्री अथवा विभागीय निदेशक द्वारा परिसंवाद किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि स्थायित्व एवं सुजलाम अभियान 100 दिनों का होगा। इस दौरान जिलाभर में अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे जिनमें ओडीएफ निरंतरता को बनाए रखने के लिए प्रस्ताव पास करने तथा स्वच्छता की मौजूदा स्थिति का विशलेषण करने के लिए सामुदायिक परामर्श का आयोजन, खुली बैठकं तथा ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की जाएंगी। सोक पिट निर्माण के लिए आगामी 2 अक्तूबर को होने वाली ग्राम सभा की बैठकों में शैल्फें डाला जाएंगी और 31 दिसम्बर, 2021 तक सोक पिट निर्माण के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। इसी प्रकार, 13 से 15 सितम्बर तथा 21 से 23 सितम्बर तक प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर दो प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। उपांच दिसम्बर तक जिला में 100 सामुदायिक स्वच्छता शौचालयों का निर्माण कर लिया जाएगा। आशुतोष गर्ग ने बताया कि 26 सितम्बर से 2 अक्तूबर के बीच स्वच्छता को लेकर हुई प्रगति की निगरानी जिला अथवा खण्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा फील्ड दौरों के माध्यम से की जाएगी। इस कार्य के लिए प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी कम से कम 10 ग्राम पंचायतों का दौरा करेगा। परियोजना अधिकारी द्वारा पांच ग्राम पचंायतों का आंकलन किया जाएगा जबकि अतिरिक्त उपायुक्त कम से कम दो ग्राम पंचायतों का व्यापक दौरा करेंगे। 31 दिसम्बर तक छूटे हुए आवासों का निर्माण मिशन मोड पर किया जाएगा। 26 सितम्बर से ग्राम स्तर पर ठोस कचरा प्रबंधन गतिविधियों पर अभियान शुरू किया जाएगा।  21 व 22 सितम्बर को स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें नारा लेखन अभियान की समीक्षा, 100 दिनों के अभियान तथा ओडीएफ प्लस के रोडमैप की समीक्षा की जाएगी। आजादी के अमृत महोत्सव स्वच्छता जागृति गतिविधियों को अमलीजामा पहनाने तथा निश्चित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उपायुक्त ने जिला के पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए समस्त प्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जनमानस से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *