सुरभि न्यूज़ आनी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बुजुर्ग लोगों के संम्मान के लिए शुरू किए गए सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रथम दिवस स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया।जिसमें आनी क्षेत्र के कई वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। तहसील कल्याण अधिकारी आनी सतीश शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से बुजुर्ग लोगों के सम्मान के लिए 17 सितंबर से 23 सितंबर तक सेवा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें बुजुर्ग लोगों के लिए हर दिन विभिन्न कार्यक्रम विभाग के द्वारा आयोजित किये जायेंगे।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रथम दिवस स्वास्थ्य जागरूकता के रूप में मनाया गया,जिसमें नागरिक चिकित्सालय आनी में बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर आयोजित किया गया.जिसमें क्षेत्र के विभिन्न बुजुर्गों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।तहसील कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिता भारती द्वारा बुजुर्ग लोगों के आंख,कान ,नाक व गला सहित अन्य सभी प्रकार के रोगों की जांच की गई और उन्हें उपचार के साथ आवश्यक दवाएं वितरित की गईं।तहसील कल्याण अधिकारी सतीश शर्मा ने बताया कि शनिवार को सेवा सप्ताह के अंतर्गत बढ़ती उम्र का उल्लास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
2021-09-17