तीर्थन घाटी के शलिंगा गांव में गैस सिलेंडर फटने से हुआ जोरदार धमाका, आगजनी से मची अफरा तफरी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (परस राम भारती) गुशैनी बंजार। उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत पेखड़ी के दूर दराज गांव शालिंगा में आज प्रातः गैस सिलेंडर फटने से एक आगजानी की घटना सामने आई है। पेखड़ी पंचायत के उपप्रधान वीरेन्द्र भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब सात बजे शालिंगा गांव में एक जोरदार धमाका हुआ तो सभी लोग अपने अपने घरों से बाहर की ओर भागे। धमाका इतना जोरदार था कि ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई तो देखा कि लगन चंद पुत्र बुद्धि सिंह की रसोई के परखच्चे उड़ गए है। देखते ही देखते रसोई घर से आग की लपटें उठीं और आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। जिसे देख कर गांव के साहसी युवाओं ने बड़ी शीघ्रता के साथ बचाव कार्य करते हुए इन आग की लपटों पर काबू पाया। वीरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि आज सुबह करीब सात बजे शलींगा गांव के लगन चंद की बहु सीमा देवी जब अपनी रसोई में काम कर रही थी तब इसने गैस ऑन की और जैसे ही चूल्हे में आग जली तो इसकी की लपटें तेजी से फैलने लगी। खतरा भांप कर सीमा देवी रसोई घर से बाहर निकल गई और तभी कुछ देर में रसोई के अन्दर गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके से रसोई घर की छत उड़ गई और पुरी रसोई में आग की लपटें फैल गई। जिस कारण रसोई में रखा हुआ सारा सामान और खाद्य सामग्री जल कर राख हो गई। हालांकि इस आगजनी की घटना में किसी भी तरह का जानी माली नुकसान नहीं हुआ है। यदि ग्रामीण युवा मुस्तैदी नहीं दिखाते तो आगजनी की बड़ी घटना हो सकती थी। ग्राम पंचायत पेखड़ी के उपप्रधान वीरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि शलिंगा गांव अभी तक सड़क सुविधा से भी वंचित है जिस कारण यहां पर फायर ब्रिगेड नही पहुंच सकती है। गांव के साहसी युवाओं ने कड़ी मश्कत की और पानी की बौछारों से इस आगजनी पर काबू पाया। यदि समय रहते इस आगजनी पर काबू नहीं किया जाता तो लगन चंद का मकान आग की भेंट चढ़ जाता और पूरे शलिंगा गांव को खतरा पैदा हो गया था। इन्होने बताया कि इस आगजनी की घटना से लगन चंद का रसोई घर पुरी तरह जलकर राख हो गया और इनके रहायशी मकान को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है जिस कारण लाखों का नुकसान होना पाया जा रहा है। इन्होने बताया कि इस आगजनी का सही कारण मालूम नहीं हो सका है फिर भी शासन प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *