सुरभि न्यूज़ केलांग। पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन,2021 के पंचायत समिति व ज़िला परिषद की मतगणना हेतु कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इस आशय के आदेश जारी करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी, उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि पंचायत समिति व जिला परिषद की मतगणना 4 अक्टूबर 2021को प्रातः8:30 पर प्रारम्भ की जाएगी। मतपेटियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग के कन्या छात्रावास भवन में सुरक्षित रखा जाएगा, तथा मतगणना पाठशाला के परीक्षा हाल में की जाएगी। पंचायत समिति की मतगणना व चुनाव परिणामघोषणा रिटर्निंग अधिकारी उपमंडलाधिकारी नागरिक केलांग तथा ज़िला परिषद के मतगणना व चुनाव परिणाम घोषणा सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार केलांग की निगरानी में सम्पन्न होंगे।
2021-09-17