सुरभि न्यूज़ चंबा। जिला भाषा अधिकारी चंबा तुकेश शर्मा ने बताया कि कक्षा-6वीं से 8वीं विद्यार्थियों के लिए हिन्दी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुल अंक-50 निर्धारित किए गए हैं इसमें कुल प्रश्न-50 पूछे जाएंगे और समय सीमा-एक घण्टा रहेगी।इसका माध्यम – ऑनलाइन गूगल फॉर्म के तहत समय – 11पूर्वाह्न से 12 अपराह्न तक रहेगा। 18 सितम्बर, 2021 को जिला स्तरीय हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए सामान्य ज्ञान, हिन्दी साहित्य तथा हिन्दी व्याकरण के आधार पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे । जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता का लिंक सुबह 10.45 मिनट पर समूह में प्रेषित कर दिया जाएगा।
2021-09-17