सुरभि न्यूज़ चंबा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला चंबा के सभी तहसील मुख्यालयों पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत 60 वर्ष की ऊपर आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
कार्यवाहक जिला कल्याण अधिकारी भवानी सूर्य ने बताया कि जिला के तहसील मुख्यालय चंबा, तीसा, सलूणी, चुवाड़ी भरमौर व डलहौजी में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में स्वास्थ्य जागरूकता दिवस आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक व विशेष रूप से सक्षम लोगों के सशक्तिकरण के लिए सेवा सप्ताह कार्यक्रम 17 से 23 सितंबर तक जिला के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।