अधर में लटका पड़ा है पुल का निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत शिल्ही के किसानों बागवानों में रोष

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (परस राम भारती) तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार। जिला कुल्लू उपमंडल बंजार में तीर्थन घाटी की दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली के लोगों को सड़क निर्माण के बाबजूद भी इसका लाभ नहीं मिल रहा है। क्यूंकि फलाचन खड्ड के उपर शिल्ल- शरूँगर सड़क को जोड़ने वाले 40 मीटर लम्बे स्टील ट्रस ब्रिज का काम अधर में लटका पड़ा है। इस पुल का निर्माण कार्य बंद होने से ग्रामीणों को भारी कठिनाई और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जनता का कहना है कि विभाग द्वारा लोगों को यह आश्वासन दिया गया था कि इस बार सेब सीजन के लिए यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन गत दो माह इस पुल का कार्य कछुआ चाल में चला हुआ है जो अभी तक विभाग ने मात्र पांच टिप्पर स्टील ही मौके पर उतारा है और निर्माण कार्य भी बंद पड़ा हुआ है। ग्राम पंचायत शिल्ही के सैंकड़ों बाशिंदों को आज तक सड़क सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है हालांकि शिलह शरुंगर के लिए सड़क का निर्माण हो चुका है लेकिन इस सड़क को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है जिस कारण यहां के सैंकड़ों किसानों बागवानों को अपने सेब व अन्य फसल उत्पादों को सड़क मार्ग तक पहुंचाने में देसी तकनीक तार-स्पेन और झूले का सहारा लेना पड़ रहा है। इस तकनीक के जरिए भी लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है और दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। इसके अलावा अपने उत्पाद को सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त किराए का बोझ भी बागवानों को पड़ रहा है।

 

स्थानीय ग्रामीणों दिलीप सिंह, मुरारी लाल, ताराचंद, दीवान कायथ, नैणू राम, मोहन लाल, पूर्व प्रधान प्यारे चंद, मान दास, कैप्टन लाल चंद, केवली राम, रीत राम, मेहर चंद, हेत राम, गौतम नेगी, वेद राम, लेद राम, आत्माराम, लोतराम, भोले दत्त, मनोहर लाल, नरोत्तम राम, रोशन लाल, चतुर सिंह, कौंर सिंह आदि ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी और विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस पुल के निर्माण कार्य को गति दी जाए ताकि समय रहते लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सके। ग्राम पंचायत शिल्ही की प्रधान शेतु देवी और उप-प्रधान मोहर सिंह ठाकुर का कहना है कि पुल निर्माण के बिना लोग अभी तक सड़क सुविधा से वंचित है। इन्होने कहा है कि लोगों की कठिनाइयों को मध्यनजर रखते हुए इस पुल के निर्माण कार्य को गति दी जानी चाहिए। यदि यह पुल शीघ्र तैयार नहीं होता है तो बाद में बर्फबारी होने के कारण पुल के निर्माण कार्य करने में व्यवधान पैदा हो सकता है। लोक निर्माण विभाग बंजार के अधिशाषी अभियंता चमन लाल ने बताया कि इस पुल निर्माण का सिविल वर्क पूर्ण हो चुका है जो मैकेनिकल कार्य शीघ्र शुरु किया जाएगा। इन्होने बताया कि शमशी वर्कशॉप से स्टील को मौके पर पहुंचाया जा रहा है और लोगों के मांग पर कार्य को गति दी जाएगी। नवम्बर माह के अन्त तक बरनागी में फ्लाचन नदी के उपर निर्माणाधीन पुल वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार हो जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *