सुरभि न्यूज़ चंबा। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज विधानसभा क्षेत्र चुराह में 20 से 23 सितंबर तक प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न पंचायतों का दौरा कर लोगों से मिलेंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे । विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 20 सितंबर को पुखरी,21 सितंबर को भंजराडू और 22 सितंबर को बैरागढ़ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा 23 सितंबर को सत्यास में लोगों से मिलेंगे तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे।
2021-09-18