सुरभि न्यूज़ आनी। आनी खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कराड के गांव सिसरी में स्थानीय आराध्या देवता व्यास ऋषि कुंईरी महादेव. देवता चोतरू नाग तथा देवता वशावली नारायण के सम्मान में मनाया जाने वाला तीन दिवसीय सिसरी मेला बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हो गया।मेले के समापन अवसर पर विधायक किशोरी लाल सागर व एपीएमसी चैयरमेन कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति अमर ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। मेला कमेटी और ग्रामीणों ने ढोल -नगाड़े के साथ मुख़्यतिथि का भव्य स्वागत किया।मुख़्यतिथि ने पहले देवता के मंदिर जाकर शीश नवाया और आशीर्वाद लिया। मेला कमेंटी के प्रधान डॉ चमन ठाकुर ने टोपी. मफलर व बैच पहनाकर मुख़्यतिथि को सम्मानित किया। मेले में समापन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया और एक विशाल नाटी नृत्य में बिधायक किशोरीलाल सागर व एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी भाग लिया और प्राचीन संस्कृति को आत्मसात किया।बिधायक किशोरीलाल सागर ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में लोगों को मेले की बधाई दी औऱ कहा कि मेले जहां हमारी प्राचीन संस्कृति के द्योतक हैं.वहीं ये आपसी भाईचारे व सौहार्द के प्रतीक भी हैं।उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों के अंतराल में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण मेलों के आयोजन पर पूर्णतयाः रोक रही.मगर देवी देवताओं के आशिर्वाद व सरकार के टीकाकरण अभियान के कारण महामारी पर अंकुश लग पाया।उन्होंने कोरोना वैक्सिनेशन में प्रदेश सहित देश के सर्वाधिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी व उनका आभार जताया।विधायक किशोरीलाल सागर ने इस मौके पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखा।उन्होंने इस मौके पर मेला स्थल में स्टेज व पौड़ी निर्माण के लिए 5 लाख. युवक मण्डल को 50 हजार. देवता चोतरु नाग सराएँ को 1 लाख. सिसरी में सावर्जनिक शौचालय को 1लाख 50 हजार. जमा दो स्कूल कोठी में अतिरिक्त कमरे को 3 लाख. सराय भवन झकडू नाग टिप्पर.करोट. पोखरी को दो दो लाख रु तथा मेले के सफल आयोजन के लिए मेला मेला कमेटी की 31 हज़ार रु देने की घोषणा की।इस मौके पर जिला कुल्लू भाजपा उपाध्यक्ष रफ्तार ठाकुर. भाजपा जिला उपाध्यक्ष दूनी चंद . मंडल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर प्रदेश भाजयुमो सह प्रवक्ता वेद ठाकुर . उपाध्यक्ष प्रीतम सागर. प्रधान डॉ.चमन ठाकुर.भीम सेन. गौत्तम ठाकुर. भाजपा नेत्री ममता चौहान. कार्यकर्ता यशपाल. श्याम ठाकुर तथा वीडीसी दीपन ठाकुर सहित मेला कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।आदि मौजूद रहे।
2021-09-20