सुरभि न्यूज़ आनी। राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक अध्यापक संघ खण्ड आनी की नई कार्यकारिणी के चुनाव पर्यवेक्षक सुभाष भारती की अध्यक्षता में ऑनलाईन माध्यम से सम्पन्न हुए. जिसमें सर्वसम्मति से बलवीर ठाकुर को अध्यक्ष .सुनील शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष.राजेश शर्मा को उपाध्यक्ष. अमन शर्मा को महासचिव.यशपाल राणा को वित्त सचिव.प्रेम चन्द को संयुक्त सचिव.हर्षानन्द को प्रेस सचिव. वेद ठाकुर को संगठन सचिव तथा राकेश कुमार को महालेखाकार चुना गया।
2021-09-22