सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल के प्राचार्य राजेश कुमार ने जिला कुल्लू के सभी अभिभावकों को सूचित किया है कि जिनके बच्चे कक्षा आठवीं में पढ़ रहे हैं, वे अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल जिला कुल्लू में कक्षा नवमी में रिक्त सीटों के लिए अपने बच्चों का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31अक्टूबर, 2021 है तथा परीक्षा 9 अप्रैल, 2022 को आयोजित की जाएगी। आवेदन फार्म भरने हेतु लिंक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू के कार्यालय से फोन नंबर 94185-38510 पर संपर्क किया जा सकता है ।
2021-09-23