सुरभि न्यूज़ आनी। नेहरू युवा केंद्र कुल्लु युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार शनिवार को बिट संस्थान आनी में हिंदी दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम। कार्यक्रम में संस्थान के एमडी विनोद कुमार आर्य बतौर मुख्यातिथि उपास्थित रहे ।उन्होंने अपने भाषण में कहा कि नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू द्वारा हिंदी पखवाड़े को 14 से 28 सिंतबर के मध्यम मनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू हमेशा से ही युवाओ को एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है । भाषा और संस्कृति ही उस देश की असली पहचान होती है। भाषा ही एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से हम अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। विश्व में कई सारी भाषाएँ बोली जाती है जिसमें हिंदी भाषा का विशेष महत्व है। यह भाषा भारत में सबसे अधिक बोली जाती है और विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में दूसरा स्थान है। कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्थान के आचार्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।
2021-09-25