सुरभि न्यूज़ आनी। नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा में आनी खण्ड की चवाई पँचायत के गांव शरण की रचिता गुप्ता सुपुत्री फकीर चंद व दीपा कुमारी का चयन भी नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा के लिए हूआ है । रचिता गुप्ता वर्तमान में लांरेस पब्लिक स्कूल चवाई में पढ रही है। रचिता गुप्ता अपनी चयन की सफलता के लिए अपने अध्यापकों व अपने माता पिता जी को सारा श्रेय दिया। रचिता गुप्ता ने बताया कि जिन्होंने मुझे सफल बनाने में अपना योगदान दिया है.उनके वे सदा ऋणि हूँ। उन्होंने भगवान से भविष्य में भी गुरुजी व माता पिताजी का आशीर्वाद बनाये रखने की प्रार्थना की है।रचिता ने बताया कि उनका सपना एक प्रशासनिक अधिकारी बनने का है.जिसके लिए वे अभी से कड़ी मेहनंत करेंगी।
2021-09-29