सुरभि न्यूज़ आनी। उपतहसील निथर के शनाह के पास सतलुज नदी पर बना झूला पुल कुछ दिनों पहले टूट गया था। गनीमत रही कि कोई इसमें हताहत नहीं हुआ। निथर के सहायक अभियंता जय कुमार शर्मा ने कहा कि क्षतिग्रस्त झूला पुल को ठीक करने का कार्य प्रगति पर है। जो कुछ दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा और लोगों का इस पर आना जाना वहाल हो जाएगा।बता दें कि पुल के न होने से दो गांव का संपर्क कट गया था। इस झूला पुल के क्षतिग्रस्त होने से गांव शनाह तथा मोरला गांवबासियों को दस से पन्द्रह किलोमीटर अतिरिक्त जाकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। मगर पुल को ठीक करने का कार्य प्रगति पर है जो जल्द ही ठीक हो जाएगा और लोग जल्द इस पर आ और जा सकेंगे।
2021-09-29