सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। प्रदेश सरकार प्रदेश भर में समग्र विकास कार्य करने में पूरी तरह विफल हो रही है। प्रदेश सरकार के विधायक से लेकर मंत्री तथा मुख्यमंत्री तक जहां गरीबों के उत्थान की सार्वजनिक मंचों में दावा जताते हुए नहीं थकते हैं मगर धरातल में सच्चाई शून्य के बरावर सामने आ रही है। मुल्थान पंचायत के पूर्व प्रधान भाग सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में काफी अंतर है। प्रदेश सरकार गरीबों की हितैषी नहीं बल्कि गरीबों के खून चूसने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गृहणी सुविधा योजना के तहत पात्र महिलाओं को जो मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदान करवाए हैं। जिसका उन्होंने सरकार का तहदिल से आभार जताया है मगर उसके बदले में उन पात्र गरीब महिलाओं का ही खून चूसने में लगी है आज घरेलू गैस सिलेंडर का दाम आसमान छू रहा है जिस कारण उन गरीब महिलाओं को अपने लिए घरेलू गैस सिलेंडर भरना मुशिकल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार देना भी अच्छे ढंग से जानती है और लेना भी सही तरीके से जानती है। पूर्व प्रधान भाग सिंह ने बताया कि बैजनाथ क्षेत्र की छोटाभंगाल घाटी की बात की जाए तो यहाँ पर सभी सरकारी सस्थानों में रिक्त पद चले हुए हैं यहाँ पर लगभग सभी पाठशालाओं में अध्यापकों के पद खाली चले हुए हैं। घाटी में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला जुधार, पोलिंग तथा लोआई मात्र डेपूटेशन अध्यापक के सहारे ही चल रही है। तहसील मुल्थान के अंतर्गत आने वाले ग्यारह पटवार सर्किलों में से चार पटवार सर्किलों में पटवारियों के पद खाली चले हुए हैं। तहसील मुल्थान में गत माह तहसीलदार का तबादला होने जाने तथा नायव तहसीलदार के सेवानिवृत हो जाने से यहाँ पर ये दोनों मुख्य पद तक खाली चले हुए हैं जिस कारण यहाँ पर आजकल इस तहसील में भी तहसीलदार व नायव तहसीलदार बतौर डेपूटेशन ड्यूटी निभा रहे हैं। घाटी के लोग अब भाजपा के झूठे झांसे में आने वाले नहीं है। भाग सिंह ने दावा जताया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में मात्र कांग्रेस समर्थित विधायक ही अपनी जीत का परचम लहराएंगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सतासीन होगी।
2021-09-29