खुशी राम ठाकुर-बरोट-चौहार घाटी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कढ़याण की एक छात्र सुनाक्षी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है। जिस कारण अब वह राजकीय प्राथमिक पाठशाला कढ़याण को छोड़कर जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करेगी । छात्रा सुनाक्षी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में होने पर पाठशाला के अध्यापक हंस राज तथा राजेन्द्र पाल ने छात्रा सुनाक्षी को बधाई दी है।