किरण बाजार में पहाड़ी पर से चट्टानों के बीच से हो रहा रिसाव

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ आनी। नगर पंचायत आनी के किरण बाजार में पहाड़ी से चट्टानों के बीच में से पिछले कई दिनों से पानी का रिसाव हो रहा है, यह रिसाव खोबड़ा पुल से लेकर किरण बाजार तक जगह जगह होता है।  चट्टानों के बीच से हो रहे इस रिसाव से किरण बाजार में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। किरण बाजार वासियों का कहना है कि यह कह पाना मुश्किल है कि चट्टानों के बीच से हो रहा पानी का यह रिसाव किसी के सेप्टिक टैंक का है या जलशक्ति विभाग की किसी पेयजल लाइन का। लोगों का कहना है कि अगर इसका समय रहते पता न लगाया गया  और इसे ठीक न किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब शिमला के कच्ची घाटी की तरह किरण बाजार के ऊपर बने मकान, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता का आवास और न्यायधीश का आवास खतरे की जद में आ जाएंगे। साथ ही किरण बाजार में बने मकानों को भी अपनी चपेट मे ले लेंगे। किरण बाजार वासियों ने प्रशासन, नगत पँचायत आनी और जलशक्ति विभाग से गुहार लगाई है कि किरण बाजार में पहाड़ी से हो रहे इस बहुत ज्यादा रिसाव का कारण पता लगा कर इसे रोकने की ओर प्राथमिकता के आधार पर ठोस कदम उठाएं। वहीं इस बारे में जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता प्रकाश भारद्वाज का कहना है कि किरण बाजार के ऊपर पहाड़ी पर से जा रही पेयजल लाइनों का सर्वेक्षण कर उनमें यदि रिसाव हो रहा होगा तो उसे ठीक कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *