सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। उपमंडल की ग्राम पंचायत पलेही के पडैईधार मेले से पूर्व खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला परिषद कुल्लू पंकज परमार ने किया। आयोजक कमेटी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण प्रतियोगिता से युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का मौका मिलता है खेलों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिलना चाहिए ताकि युवा वर्ग नशे से दूर रह सके। स्पोर्ट्स एंड कल्चर क्लब पलेही के प्रधान विक्रांत चौहान व सचिव हरीश मेहता ने कहा कि कई साल से खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जा रही है वॉलीबॉल कबड्डी महिला मंडल की रस्साकशी और शतरंज स्पर्धा आयोजित होगी।
2021-10-11