राज्य उन संघ पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से एक दिवसीय भेड़ प्रजनक जागरूकता सह प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन  

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। जिला कांगड़ा की छोटाभंगाल घाटी के केन्द्र स्थल मुल्थान में राज्य उन संघ पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से एक दिवसीय भेड़ प्रजनक जागरूकता सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिवि को जनजातीय विकास विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा भेड़ प्रजनकों और विशेष रूप से चरावाहों तथा पशुपालकों के भरपूर लाभ के लिए प्रायोजित किया गया। इस एक दिवसीय जागरूकता शिविर में छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी के लगभग 300 भेड़ प्रजनकों ने भाग लिया। इस जागरूकता शिविर के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं जैसे भेड़ प्रबंधन, प्रजनन, पोषण, रोग और टीकाकरण से सम्बंधित विषयों कि एक विस्तृत श्रंखला को शामिल किया गया। इस जागरूकता शिविर में प्रजनकों द्वारा घाटी की योजनाओं ऊन की कतरन, ऊन की ग्रेडिंग और विपणन पर भी चर्चा की गई।

प्रजनकों ने पैनल के साथ पशुचारन और पशु पालन सम्बंधित मुद्दों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान पशु उत्पादन सहायक निदेशक संदीप मिश्रा, जर्सी मवेशी प्रजनन फ़ार्म के सहायक निदेश डाक्टर सुजय शर्मा, पशु चिकित्सा अस्पताल लोहारडी के अधिकारी इंद्रजीत सोनी, प्रबंधक विपणन और खरीद हिमाचल प्रदेश दीपक सैनी ने उपस्थित लोगों को बारी बारी संबोधित किया। इस दौरान वहा पर उपस्थित हुए 217 प्रजनकों को 1100  रूपए की प्राथमिक चिकत्सा किट, प्रत्येक में एन्टीसेफ्टिक, कृमिनाशक, फीड सप्लीमेंटस और एक सोलर लाईट रिचार्ज योग्य, एलडी 1.5 वॉट की जेबी टार्च प्रति भेड़ प्रजनकों को वितरित की और इसके साथ सभी भेड़ पालकों को 200- 200 बस का किराया भी दिया गया। इसी तरह के जागरूकता शिविर का आयोजन करने के लिए मुल्थान पंचायत के उपप्रधान संजीब कुमार तथा सभी भेड़ पालकों ने सरकार तथा समबन्धित विभाग का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *