निखिल कौशल,सुरभि न्यूज़ कुल्लू। प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए मण्डी संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह पर उनके सांसद के कार्यकाल में सांसद निधि भी पूरी तरह से न खर्च पाने का आरोप लगाया।उन्होंने बताया कि प्रतिभा सिंह अपने कार्यकाल में सांसद निधि नहीं खर्च पाई थी।प्रतिभा सिंह मजबूत नहीं बल्कि मजबूर प्रयाशी है और इस उपचुनाव में उनकी हार निश्चित है, जबकि भाजपा के प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर एक मजबूत प्रयाशी हैं और इस उपचुनाव में इनकी जीत भारी मतों से निश्चित है। कांग्रेस की प्रत्याशी ने अपनी राजनीतिक अपरिपक्वता दिखाते हुए फौजियों का अपमान किया है। उन्होने कारगिल की लड़ाई को एक मामूली लड़ाई बताया जब कि इस लड़ाई में देश मे 527 जवान शहीद हुए थे।जब कि ब्रिगेडियर खुशाल सिंह के नेतृत्व में इस युद्व में टाईगर हिल सहित कई चोटियों पर विजय पताका लहराया था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों से बौखला गए हैं और उल्टे सीधे बयान कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के विधायक राजा विक्रमादित्य पर आनी के विधायक को मकड़झण्डू बोलने पर कड़ी निन्दा की उन्होंने बताया कि किशोरी लाल अनुसूचित समाज से सम्बंध रखते हैं इस प्रकार विधायक विक्रमादित्य ने पूरे अनुसूचित समाज का अपमान किया है। गोविंद ठाकुर ने कांग्रेस की नेत्री द्वारा मण्डी में मुख्यमंत्री की तुलना रावण से करने पर भी कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल के चहुमुखी विकास हुआ है। इनके कार्यकाल में हर वर्ग का विकास हुआ है उन्होने बताया कि इस बार दशहरा में रिकार्ड संख्या में देवताओं ने दशहरा की शोभा बढ़ाई है। इसके चलते आचार संहिता हटते है देवीदेवताओं व बजा बजंतरियों को नजराना दिया जाएगा।इस अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित सूद,जिला भाजपा महामंत्री अखिलेश कपूर,कुल्लू मण्डल अध्यक्ष ठाकुर चन्द भी उपस्थित रहे।
2021-10-20