सुरभि न्यूज़ केलांग। उपायुक्त कॉन्फ्रेंस हाल में आपदा प्रबंधन में ‘घटना प्रतिक्रिया प्रणाली’ पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम व टेबल टॉप अभ्यास का आनलाइन आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ज़िले के आपदा प्रबंधन से जुड़े समस्त अधिकारियों ने भाग लिया। यह जानकारी ज़िला आपदा प्रबन्धन अभिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त लाहौल -स्पीति नीरज कुमार ने दी। कार्यक्रम के आरम्भ में लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सैयद अत हसनैन, सदस्य राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन ने अपने स्वागत वक्तव्य से किया। तात्पश्चात प्रधान सचिव राजस्व व निदेशक राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ओंकार चंद शर्मा ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा समय के लिए तैयारियां एवं सुचारू रूप से सभी साधनों का बेहतर उपयोग करते हुए आपदा प्रबन्धन के लक्ष्य को हासिल करना है। इस कार्यक्रम में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्बंधित संस्थाओं के विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न प्रकार की आपदाओं, आपदा प्रबन्धन की तकनीकों, आपदा में सूचना एवं जनजागरूकता आदि विषयों पर अपनी प्रतुतियाँ दी गईं। उपायुक्त लाहौल -स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि ज़िले में आपदाओं से बेहतर तरीके से निपटने के लिए अर्ली वार्निंग सिस्टम स्थापित करने पर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में एसडीएम केलांग प्रिया नागटा, सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा ,तहसीलदार नरेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
2021-10-21