चुनावों की तैयारियों को लेकर सैक्टर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

Listen to this article

पूजा ठाकुर कुल्लू। मंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत उप चुनाव के दृष्टिगत आज 23- कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चुनावी डयूटी में तैनात सैक्टर अधिकारियों तथा विभिन्न चुनावी प्रबंधन समितियो के नोडल अधकारियों की बैठक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) कुल्लू विकास शुक्ला की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें चुनावी डयूटी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।   उन्होंने कहा कि 23- कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों के लिए तमाम तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने चुनावी डयूटी में तैनात सैक्टर अधिकारियों को कहा कि वे एक बार अपने -2 क्षेत्रों में स्थापित मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की जांच कर लें तथा जहां पर कोई कमी है तो उसके बारे में उन्हें बताएं ताकि समय रहते समस्या का हल किया जा सके। उन्होंने कहा कि 28 अक्तूबर को सभी मतदान पार्टियों को चुनावी सामग्री प्रदान कर उनके गंतव्य स्थलों के लिए रवाना किया जाएगा। कोविड-19 के दृष्टिगत सभी मतदान केन्द्रों पर सेनेटाईजर, थर्मल स्केनिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सैक्टर अधिकारियों की गाड़ियों में जीपीएस सुविधा लगा दी गई है।ट्रांसपोर्टेशन प्लान को भी तैयार कर लिया गया है। मॉडल तथा महिला कर्मियों से युक्त मतदान केन्द्र भी बना दिए गए हैं। महिला कर्मियों से युक्त मतदान केन्द्र पर केवल महिला स्टाफ ही तैनात होगा जहां पर उसकी उपस्थिति में ही मतदान प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी। ईवीएम तथा वीवीपैट की तीसरी तथा अंतिम रेंडमाइजेशन (अकक्रमीकरण) प्रक्रिया शीघ्र ही की जाएगी। दूरस्थ क्षेत्रों वाली पोलिंग पार्टियों को सबसे पहले चुनावी सामग्री प्रदान कर रवाना किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *