पूजा ठाकुर सैंज।चुनाव को मात्र अभी 5 दिन बचे हैं ऐसे में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने चुनाव अभियान जोरों से चला दिया है ऐसे में बात करते हैं बंजार विधानसभा क्षेत्र की बंजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने उपचुनाव मै मंडी संसदीय सीट से उम्मीदवार प्रतिभा सिंह के लिए डोर टू डोर चुनाव अभियान शुरू कर दिया गया है। कुल्लू जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राम कृष्ण चौहान व बंजार कांग्रेस कमेटी के महासचिव तेजा सिंह ने बताया कि उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी प्रतिभा सिंह भारी बहुमत से विजय हो रही है और बंजार की जनता ने मन बना दिया है कि वह इस बार सांसद प्रतिभा सिंह को ही बनाएंगे ।वही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक कर प्रचार शुरू कर दिया है और अब चुनावी तिथि नजदीक आने के कारण नेताओं ने सैंज की धाहुगी पंचायत से डोर टू डोर चुनाव अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि जनता इस बार बदलाव चाहती है और वह मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों व मंहगाई से तंग आ चुकी है और इस बार मंडी संसदीय क्षेत्र की सीट कांग्रेस की झोली में जाएगी।इस मौके पर उनके साथ कुल्लू जिला सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष महेश शर्मा ,बंजार कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोतीराम पालसरा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मीरा देवी सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।
2021-10-26