राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों ने स्कूल व बाजार से प्लास्टिक इकट्ठा करके दिया स्वच्छता का संदेश

Listen to this article
सुरभि न्यूज़(सी आर शर्मा) आनी। विकास खंड निरमंड में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कायर्क्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्बारा रा०व०मा० पाठशाला अरसू में राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों के साथ मिलकर चलाया स्वच्छता अभियान। अरसू बाज़ार में राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों ने मिलकर 30 किलो ग्राम पॉलीथिन इकट्ठा किया। 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चल रहे,स्वच्छता अभियान के तहत निरमंड ब्लॉक के समस्त पंचायतों में महिला मंडल व युवा मंडल व स्कूलों के साथ मिल पॉलीथिन को किया जा रहा है इकट्ठा। इस स्वच्छता अभियान को अरसू स्कूल के NSS इंचार्ज डॉ० मनोरमा देवी की अगवाई में किया गया। तथा अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।इस मौके पर अरसू स्कूल प्रिंसिपल तिलक राज शर्मा ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा, स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य को पूरा करने के लिये एक बड़ा कदम हो सकता है हर भारतीय नागरिक का एक छोटा सा कदम। रोजमर्रा के जीवन में हमें अपने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व और इसके उद्देश्य को सिखाना चाहिये। अच्छा स्वास्थ्य किसी के जीवन को बेहतक बना सकता है और वह हमें बेहतर तरीके से सोचने और समझने की ताकत प्रदान करता है और अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र स्वच्छता है। इस स्वच्छता अभियान में NSS छात्र-छात्रा पूजा, रवीना, अजेय, विश्वजीत, चिराग़, नरोत्तम, पायल, गीता, आरती, दीपिका, प्रवीन्द्रा, तनिषा मोनिका, साक्षी, शशी बाला, निर्मला, अदिति, भूपेश व पायल नेगी ने दिया मुख्य योगदान। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी कमलेश ठाकुर द्वारा किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र कुल्लु की ज़िला समन्वयक सोनिका चंद्रा के दिशा निर्देश अनुसार करवाए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *