सुरभि न्यूज़ चंबा। मंडी संसदीय क्षेत्र उपचुनाव के अंतर्गत भरमौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए मतगणना अधिकारियों को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सरोल के सभागार कक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। इस रिहर्सल में सामान्य पर्यवेक्षक विपिन तलाटी और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपायुक्त चंबा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुनी चंद राणा ने उपस्थित मतगणना अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न करवाने के लिए अपने दायित्व को पूरी गंभीरता से निभाने को कहा। उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने तथा कोविड नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा ने मतगणना केंद्र का जायजा भी लिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार इलेक्शन संजय कपूर व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।