सुरभि न्यूज़ चंबा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने मंडी संसदीय उपचुनाव के तहत भरमौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना को लेकर बहुतकनीकी संस्थान सरोल में सभी तैयारियों का जायजा लिया । डीसी राणा ने बताया कि मतगणना कार्य सुबह 8 बजे से शुरू होगा । इसके तहत 156 पोलिंग स्टेशन की मतगणना के लिए 6 टेबल के द्वारा 26 राउंड के माध्यम से मतगणना पूर्ण की जाएगी ।मतगणना से संबंधित कार्यों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध व्यवस्थाओं को भारतीय चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार संपूर्ण किया गया है ।उन्होंने यह भी बताया कि आज बहुतकनीकी संस्थान सरोल में मतगणना अधिकारियों को अंतिम पूर्वाभ्यास भी करवाया गया है । मतगणना केंद्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपयुक्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
2021-11-02