सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। विकास खण्ड की लफाली पंचायत के लढागी में गुगरा-जाओं-लढागी-तराला सडक पर लढागी के पास सडक का डंगा गिरने से यातायात बंद पडा है जिस कारण जनता को भारी परेशानी झेलनी पड रही है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले करीब दो माह से लढागी के पास सडक का डंगा गिरने से बसें भी यहीं तक आ रही है जिस कारण लफाली, बुच्छैर,लढागी, तराला, बनास आदि गांव के ग्रामीणों को अपने गणंतवय तक 4 किलोमीटर पैदल सफर करना पड रहा है या फिर मंहगे दामों पर प्राईवेट गाडियों साथ सफर करना पड रही है।
ग्रामीण उतम, देसराज, नोया राम, तोया राम, डाबे राम, नारायण, दिनेश, जय सिंह आदि का कहना है कि दो माह से सडक का डंगा गिरने के कारण बसें भी रखाईधार तक ही आ रही है तथा गैस की गाडी भी यहीं तक आ रही है जिस कारण यहां से आगे लोगों को सलैंडर पीठ पर ढोकर ले जाने पड रहे हैं इन लोगों का कहना है अपंग लोगों को पैदल अपने गंतव्य तक पंहुचने में सबसे ज़्यादा दिक्कत झेलनी पड रही है। इन लोगों का कहना है कि विभाग को इस बारे में कई बार सूचित किया गया किन्तु विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है ग्रामीण देसराज का कहना है कि उन्होंने इस समस्या के बारे में 1100 पर भी फोन किया था किन्तु अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। इन लोगों ने विभाग को चेतावनी दी है कि यदि जल्द सडक का डंगा लगाया नहीं गया तो आनी में पी.डब्ल्यू. डी. विभाग के विरुद्ध चका जाम किया जाऐगा। जब इस बारे में एस.डी.ओ. पी.डब्ल्यू. डी. सबडिवीजन दलाश संजय शर्मा से बात की गई.तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार को जल्द डंगा लगाने के आदेश दे दिये गये हैं।