पूजा ठाकुर कुल्लू। कुल्लू जिले के लिए पुलिस भर्ती आज से शुरू हो गई है। भर्ती में सभी घटनाओं की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। इसके साथ ड्रोन से भी घटनाओं की रिकॉर्डिंग की जा रही है। मौके पर एंबुलेंस उपलब्ध रखी गई है। सभी अभ्यर्थियों को 2 मास्क, सैनिटाइजर, 500 मिली पानी की बोतल, 1 पैकेट बिस्किट, 1 जूस टेट्रापैक, 2 नैपकिन से युक्त कोविड किट प्रदान की गई। पहले दिन 1000 महिला उम्मीदवारों को बुलाया गया था। वीरवार को भी 1400 महिला उम्मीदवारों को बुलाया गया है। पुरुष उम्मीदवार का ग्राउंड 12 नवंबर से शुरू होगा। पुलिस भर्ती 16 नवंबर को समाप्त होगी।
2021-11-10