निखिल कौशल कुल्लू। सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार आज से प्रदेश के तीसरी से सातवीं तक की कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। इसी कड़ी में आज ज़िला कुल्लू मे भी तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं और कक्षाएं आरंभ कर दी गई ।हालांकि आज पहले दिन कम मात्रा में बच्चे स्कूल पहुंचे है लेकिन अब बच्चे भी खासे उत्साहित दिख रहे हैं ।कुल्लू के लोअर विंग स्कूल की प्रधानाचार्य कल्याण नेगी व अन्य अध्यापकों ने कहा कि आज लगभग 2 साल बाद छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं जो कि काफी खुशी का विषय है उन्होंने कहा कि उन्होंने स्कूल में पहले से ही क्रोना प्रोटोकॉल की पूरी तैयारियां कर रखी है। नियमानुसार बच्चों के हैंड सेनीटाइजर करवाए जा रहे हैं और उचित दूरी पर ही बच्चों को कक्षा में बिठाया जा रहा है और बच्चे ऑफलाइन कक्षाओं का काफी आनंद ले रहे हैं। वहीं स्कूली विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें भी आज स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि आज काफी समय बाद उनको अपने दोस्तों से गुटर गू करने को मिल रही हैं और अध्यापकों से रूबरू पढ़ने का मौका भी मिल रहा है।
2021-11-10