कुलभूषण अवस्थी पतलीकूहल। जिला कुल्लू में नेशनल हाइवे 21 डोहलूनाला रायसन स्थित टोल पलाजा के पास जिला स्तरीय खेल एवं लोकसंस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन 14 नबम्वर 2021 से 25 नबम्वर 2021 तक होगी। यह प्रतियोगिता स्व0 वीरू राम ठाकुर की याद में की जा रही है। स्व0 वीरू राम ठाकुर मेमोरियल टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष देवदत ठाकुर ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में कबडडी वालीवाॅल लोकनृत्य तथा गायन प्रतियोगिता होगी। कबडडी में प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपये द्वितीय पुरस्कार 31,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपये रहेगा। प्रवेश शल्क 2500 रुपये प्रति टीम है। वालीवाॅल प्रथम पुरस्कार 51,000 द्वितीय पुरस्कार 31,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपये और प्रवेश शुल्क 2500 रुपये है।
लोकनृत्य प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपये द्वितीय पुरस्कार 31,000 और तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपये और प्रवेश शुल्क 2500 रुपये है। गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21,000 रुपये द्वितीय पुरस्कार 11,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 6,000 रुपये और प्रवेश शुल्क 1100 रुपये है। देवदत ठाकुर ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के समापन 25 नबम्वर को हिमाचल प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शिक्षा एवं लोकसंस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मुख्यातिथी रहेंगे। उन्होने ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान नियम व शर्तें मानना प्रत्येक प्रतिभागी की जिम्मेदारी होगी निर्णायक व रैफरी के निर्णय का सम्मान करते हुए उनका निर्णय अन्तिम होगा।