सुरभि न्यूज़ आनी। जिला के निरमंड उपमंडल में एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो शिक्षक घायल हो गए । जिन्हें रामपुर अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करवाया गया है । मिली जानकारी के अनुसार गांव पाली निवासी रविश ने बताया कि वह रात को अपने कमरे में बैठा था कि तभी उसको घर के बाहर पाली कैंची मोड़ से गाड़ी के गिरने की आवाज सुनाई दी । जिस पर वह और अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे । तो कार दो लोग घायल अवस्था में पड़े हुये थे । जिनकी पहचान बाल कृष्ण पुत्र डीणु राम गांव प्रांतला डाकघर पोशना तहसील निरमंड जिला ‘ कुल्लू व मदन लाल गांव व डाकघर जाओं तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है । दोनों को रामपुर अस्पताल में उपचार के लिये पहुंचाया गया । दोनों घायल शिक्षक ब्रौ से पाली जा रहे थे । पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है ।
2021-11-12