सिक्योर हिमालय परियोजना  की  लैंडस्केप लेवल परियोजना प्रबन्ध कमेटी की वार्षिक बैठक

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ केलंग। उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार की अध्यक्षता में केलांग में आयोजित की गई। जिसमें ज़िले के सभी विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि  2018 से 2024 तक चलने वाले इस सिक्योर हिमालय परियोजना के अंतर्गत आजीविका सुरक्षा के उद्देश्य से प्रदेश के 34 गाँव को लाहौल,पांगी व किन्नौर क्षेत्र  से लिया गया है। उन्होंने कहा कि 1अरब 27 करोड़ रुपये की इस परियोजना का उद्देश्य जैव विविधता का संरक्षण ,आजीविका में विविधता लाना है, साथ ही वन्य जीव एवम समुदाय के बीच के अंतर्विरोध व संघर्ष को कम करना है, उपायुक्त ने कहा कि परियोजना की अगले वर्ष की रूपरेखा अभी से तैयार की  जाएगी, साथ ही धरातल से जुड़े लोगों को इस परियोजना के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने परियोजना से जुड़े लोगों से आहवाहन किया  कि आने वाले समय की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार की जाए ।बैठक में गत वर्ष की समीक्षा व अगले वर्ष की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई । वनमंडल अधिकारी दिनेश शर्मा ने कहा कि सेक्यूर हिमालया परियोजना यूएनडीपी, जेफ तथा भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायू परिवर्तन विभाग द्वारा हिमालय  हिम तेंदुआ के प्राकृतिक आवास, हिमालयी वन सम्पदा के संरक्षण संवर्धन सतत आजीविका में बेहतरी के लिए चलाया गया है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य ,हिमतेंदुआ के प्राकृतिक आवास को सुरक्षित करना है कि क्योंकि उच्च हिमालय क्षेत्र संवेदनशील है, तथा लैंडस्केप को सुरक्षित करना और लोगों की आजीविका को मजबूत व संरक्षण प्रदान करना है । दिनेश शर्मा ने बताया कि सिक्योर हिमालय परियोजना की वार्षिक बैठक में पिछले कार्यो की समीक्षा की साथ ही अगले वर्ष किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा भी की । राज्य परियोजना अधिकारी मनोज सहित, यूएनडीपी के स्वयंसेवी, अभिषेक ने भी इस मौके पर  परियोजना में संरक्षण तथा  समुदाय की आजीविका  विषयों पर प्रस्तुति देते हुए बताया कि परियोजना में सामुदाय की भूमिका सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए ,आजीविका के बारे उपलब्ध आजीविका के साधनों को मजबूत करना तथा नव आजीविका के साधनों की संभावनाओं को तलाशने पर कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत इस क्षेत्र के परंपरागत उत्पाद को जीआई टैगिंग तथा विपणन का प्रबन्ध करना, पर्यटन का को आजीविका से जोड़ना आदि पर बल दिया जाएगा। बैठक में सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा, उपमंडलाधिकारी उदयपुर निशांत तोमर, खण्ड विकास अधिकारी डॉ विवेक गुलेरिया भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *