सुरभि न्यूज़ कुल्लू। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चार दिसम्बर को विंकलागता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेश ने कहा कि शिविर के दौरान व्यक्तियों की विकलांगता की जांच की जाएगी। विकलांगता प्रतिशतता के आधार पर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। डा. नरेश ने कहा कि शिविर के लिये अस्पताल के चिकित्सकों की डियूटि लगाई गई है। एमडी मेडिसिन के डॉ. कल्याण सिंह ठाकुर, एमएस आर्थो डॉ. संतुष्ट, एमएस आप्थे. डा.शरत अथवा शालु नेगी, एसम एस इ.एन.टी. डॉ. सुमित वालिया अथवा डा. दीपशिखा, एमएस सर्जरी डॉ. आशिष अथवा डॉ कमल दत्ता, एमडी पेडियट्रिक्स डॉ. राजेश तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डोला राम विकलांगता शिविर में भाग लेंगे। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति में विकलांगता दिखाई देती हो तो उसे अस्पताल आने के लिये प्रेरित करें और शिविर का लाभ उठाएं।
2021-12-03