सुरभि न्यूज़ केलांग। जिला बाल संरक्षण इकाई लाहुल एवं स्पिती द्वारा बाल अधिकारों पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ हीरा नंद की अध्यक्षता में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बाल अधिकारों से सम्बंधित विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा बाल संरक्षण अधिकारी श्री जोगिंन्द्र कुमार ने पोक्सो एक्ट, बाल श्रम निशेध कानून, फोस्टर केअर योजना, ड्रग एडिक्शन आदि विषयों पर विस्तार से बात की। डॉ हीरा नंद ने जिला बाल संरक्षण इकाई की कार्यप्रणाली, बाल कल्याण समिति की कार्यप्रणाली आदि विषयों पर विस्तार से अपनी बात रखी,अंत में स्थानीय ग्राम पंचायत उप प्रधान ने जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों व कर्मचारीयों का शिविर के आयोजन के लिए धन्यबाद किया।
2021-12-14