सुरभि न्यूज़ कुल्लू। हि प्र सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के प्रदेशव्यापी जनजागरूकता अभियान के तहत प्रदेश सरकार की उपलब्धियों,कल्याणकारी योजनाओं व नशा मुक्त हिमाचल के संदेश के साथ साथ कोविड19 से बचाव संबंधी जानकारी को गीत संगीत,लोकगीत व नाटक के माध्यम से जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच कुल्लू द्वारा आज मानली विधानसभा क्षेत्र की जगतसुख व कटराईं पंचायत में कार्यक्रम किये गए। मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने बताया कि आज हुए कार्यक्रमों में कलाकारों ने नाटक के माध्यम से बताया कि राज्य सरकार द्वारा आवास योजना में बीस हजार रुपये की बढ़ोतरी करते हुए आवास निर्माण के लिए एक लाख पचास हजार रुपये व मरम्मत हेतु दस हजार की बृद्धि करते हुए पेंतीस हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है।साथ ही हिमाचल गृहिणी योजना, हिमकेयर, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन नंबर1100, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि के बारे जानकारी दी। कार्यक्रमों में जगतसुख पंचायत के उपप्रधान कुशाल शर्मा, वार्ड पंच दुष्यंत ठाकुर,प्रकाश चंद,गायत्री महिला मंडल प्रधान वीना शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। जगतसुख पंचायत के उपप्रधान कुशाल शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों का मनोरंजन तो होता ही है साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी लोगों तक पहुंच जाती हैं, उन्होंने लोक संपर्क विभाग का उक्त अभियान चलाने के लिए धन्यवाद भी किया।
2021-12-14