सुरभि न्यूज़ कुल्लू । रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री की एक गाड़ी मज़ाहण (सैंज) गाँव के लिए रवाना की गयी।रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री की एक गाड़ी मज़ाहण (सैंज) गाँव के लिए रवाना की गयी जिसमें पीड़ित परिवारों के लिए गर्म कपड़े, गर्म जुराबें, बॉडी वार्मर, जूते आदि विजबाये गए व पीड़ित परिवारों को धनराशि भी दी गयी।
रोटरी क्लब कुल्लू के महासचिव अंशुल पराशर ने बताया कि रोटरी संस्था हमेशा से सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में अग्रणी रहता है। इसी कड़ी के अंतर्गत रोटरी क्लब के सभी सदस्यों द्वारा इस भीषण अग्नि काण्ड में यथासंभव सहायता दी गयी।
इस मोके पर रोटरी फ़ाउंडर मेम्बर ज्ञान बाँगा, प्रेसिडेंट अमन भल्ला, रोटेरीयन अनुज मालिक, रोटेरीयन राजीव सिंह, रोटेरीयन इंदिवर मेहता, रोट्रेक्ट क्लब के वाइस प्रेसिडेंट दीपक सोनी, सदस्य अनमोल घई, प्रधान गाड़ापरली पंचायत यमुना देवी, उप प्रधान अजय कुमार तथा सचिव दिनेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे व विशेष सहयोग दिया।