सुरभि न्यूज़ आनी। निरमंड विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशवा में नाबार्ड के सौजन्य से व कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समित मुख्यालय धर्मशाला के निर्देशानुसार बैंक की ब्रो शाखा ने शाखा प्रबंधक मदन भंडारी की अगुवाई में एक दिवसीय वित्तिय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिसमें ग्राम पंचायत कुशवा के प्रधान कैलाश ब्राह्मटा समेत सैंकड़ों ग्रामीणों ने भाग लेकर बैंकों से मिलने वाले विभिन्न ऋण व अन्य सुविधाओं बारे विस्तृत जानकारीयां हासिल की। इस मौके पर कांगड़ा बैंक की ब्रो शाखा के प्रबंधक मदन भंडारी ने उपस्थित जनसमूह को डिजिटल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम क्रेडिट/डेबिट कार्डों, मोबाइल बैंकिंग व बैंकों द्वारा प्रदत्त एसएमएस सुविधाओं के बारे व बैंक की अन्य कल्याणकारी योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी देकर लोगों से इन सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाने को कहा।उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना व जनधन योजना बारे भी विस्तृत चर्चा की तथा ग्रामीणों से इन योजनाओं का फायदा उठाने की अपील की। इस मौके पर कांगड़ा बैंक की ब्रो ब्रांच के प्रबंधक मदन भंडारी के अलावा बैंक के अन्य कर्मचारियों रामेश्वर चौहान व समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
2021-12-16