गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुतियों से बताई जन कल्याणकारी योजनाएं

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ चंबा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत आज विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत भनौता व द्रडा,विधानसभा क्षेत्र चुराह की ग्राम पंचायत जसौरगढ़ व दियोला, विधानसभा क्षेत्र भटियात की ग्राम पंचायत गरनोटा व खरगल , विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की ग्राम पंचायत बाडका व सालवां में कार्यक्रम आयोजित हुए। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के साथ  संबद्ध सांस्कृतिक दलों ने   गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुतियों द्वारा लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रम की जानकारी से लोगों को अवगत करवाया। प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा,  चंबा रंग दर्शन चंबा, आर्यन कला मंच उदयपुर और युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों ने लोगों से सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही गृहणी सुविधा योजना, आयुष्मान भारत, हिमकेयर योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, बेटी है अनमोल योजना , शगुन योजना, जल जीवन मिशन जैसी अनेक योजनाओं  का लाभ लेनेे का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने श्रम कार्ड बनवाने व श्रम कार्ड से मिलनेेे वाले लाभ के लिए भी प्रेरित किया। इन कार्यक्रमों के दौरान संबंधित पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

18 दिसंबर ( शनिवार ) को यहां आयोजित होंगे कार्यक्रम
विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत ग्राम पंचायत साच व कोहल्डी ,विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत ग्राम पंचायत कल्हेल व चौली, विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत ग्राम  पंचायत सियूंया व मोतला ,विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत ग्राम पंचायत करवाल व सेरी में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *