जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियागिता में सूत्रधार कला संगम बना सिरमौर, सूर्य सांस्कृतिक दल बनोगी पंचल ने हासिल किया दूसरा स्थान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू द्वारा आज अटल सदन कुल्लू में एक दिवसीय जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू शिवम प्रताप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला की संस्कृति बेजोड़ है तथा इस संस्कृति को सहेजने एवं संवारने में महिला मंडलों, युवक मंडलों तथा अन्य सांस्कृतिक दलों की अहम भूमिका है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इसी तरह  जिला की संस्कृति के संवर्द्धन व संरक्षण के लिए आगे भी ये सांस्कृतिक दल अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। संस्कृति किसी भी क्षेत्र की पहचान होती है और जिला कुल्लू में इसे बखूवी संजो कर रखा गया है। उन्होंने इस जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सूत्रधार कला संगम के सांस्कृतिक दल को बधाई दी तथा उम्मीद जताई की राज्य स्तर पर भी सूत्रधार कला संगम पहला स्थान प्राप्त कर जिला कुल्लू का नाम रौशन करेगा। उन्होंने सभी से कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर एहतियात बरतने की अपील करते हुए सभी के लिए स्वस्थ, नीरोग तथा दीर्घायु की कामना की।

इससे पहले जिला भाषा अधिकारी सुूनीला ठरकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस एक दिवसीय जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला कुल्लू से 24 महिला मंडलों, युवक मंडलों तथा अन्य सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने अटल सदन  में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला सांस्कृतिक दल राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगा। जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में सूत्रधार कला संगम ने पहला, सूर्य सांस्कृतिक दल बनोगी पंचल ने दूसरा तथा भ्ुट्किो वीवर्ज भुट्ठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। श्री चंडी माता सांस्कृतिक दल निरमंड को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्यातिथि शिवम प्रताप सिंह ने पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले सांस्कृतिक दलों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में निर्णायक की भूमिका निभान के लिए शिव चंद, सिकन्दर ठाकुर, श्याम कुल्लवी , अरूण ठाकुर तथा मंच संचालक केहर सिंह ठाकुर को भी मुख्यातिथि ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी कार्यालय का स्टाफ तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण तथा गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *