सुरभि न्यूज़ आनी। आनी खण्ड के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुन्न में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर का शुभारंभ लीलाचन्द्र शर्मा सेवानिवृत (एमपीडब्ल्यू)स्वास्थ्य विभाग आनी के द्वारा बतौर मुख्यतिथि के रूप में किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रकाशचन्द्र शर्मा और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पीसी शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी रेलमा देवी, जय सिंह ठाकुर,टेक सिंह,प्रेमलता, कमला देवी,सुनील कुमार, रजनीश कुमार, टीका नन्द विद्यालय अधीक्षक उपस्थित रहे। शिविर में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चन्द् शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में 30 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं , जो विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा बनाएंगे। साथ ही गोद लिए गाँव चरमाटन में भी साफ सफाई करेंगे।कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता समाजशास्त्र प्रकाश शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता हिन्दी रेलमा देवी ने बताया कि इन सात दिनों में स्वयंसेवक आयुर्वेदिक औषधालय खुन्न गांव की गलियों, नालियों की साफ सफाई करेंगे और समाज में फैली कुरीतियां व बुराईयों से लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिबिर लगाएंगे। विद्यालय के अध्यापक जयसिंह ठाकुर ने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि सभी स्वयंसेवक शब्द निर्माण में एक अच्छे नागरिक बनकर अपना सहयोग दे तभी राष्ट्र उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा। युवा समाज के प्रति भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें ।
2021-12-23